अस्पताल की दीवार में लगी ग्रिल से लटकी मिली बंगाल के श्रद्धालु की लाश, हत्या की आशंका

गोवर्धन के राधाकुंड में मंगलवार को गौरधाम अस्पताल की दीवार में लगी ग्रिल से पश्चिम बंगाल के एक श्रद्धालु का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के गले में गमछे का फंदा लगा हुआ था। मृतक के पैर जमीन से सटे हुए थे। 


 

लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। श्रद्धालु अहोई अष्टमी पर स्नान के लिए आया था। मृतक की पहचान उसके आईडी कार्ड से की गई। पुलिस ने परिवार के आने तक शव मॉर्चरी में रखवा दिया है।