ताजमहल में फोटो खींचने के नाम पर थाईलैंड की पर्यटक से बदसलूकी, पर्यटन पुलिस से शिकायत

ताजमहल के रॉयल गेट पर मंगलवार दोपहर को थाईलैंड की पर्यटक मय्यानन से फोटोग्राफरों ने बदसलूकी कर दी। फोटोग्राफरों ने उनसे फोटो खिंचवाने के लिए कहा था। उन्होंने मना कर दिया। इस पर वे दबाव बनाने लगे


यह देख उनके गाइड कुर्बान अहमद ने फोटोग्राफर से कहा कि वो सैलानी को परेशान न करें। इस पर फोटोग्राफरों ने उनसे भी बदसलूकी की। इसकी शिकायत पर्यटन थाना पुलिस से की गई है।