आगरा के निजी अस्पताल में नवजात को गलत ढंग से ड्रिप लगाने से उसके हाथ में संक्रमण फैल गया। उसका इलाज अभी दिल्ली के निजी अस्पताल में चल रहा है। यहां चिकित्सकों ने शिशु का हाथ काटने की बात कही है। पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग के यहां शिकायत की है। सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
फिरोजाबाद के नगला भाड़ा निवासी नरेश कुमार की पत्नी प्रतिभा का प्रसव दयालबाग रोड स्थित नोबेल मेटरनिटी नर्सिंग होम में बीते वर्ष 19 दिसंबर को हुआ। यहां डॉ. ममता सक्सेना की देखरेख में प्रसव कराया गया।
दंपती का आरोप है कि स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके बावजूद नवजात सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर दिया। ड्रिप चढ़ाने के साथ हाथ पर पट्टी कसकर बांध दी। अगले दिन शिशु का हाथ नीला पड़ गया। इसकी शिकायत डॉक्टर को दी तो उन्होंने फटकारते हुए चुप करा दिया।