ताजनगरी के 'दिल' को लगा यह 'रोग', कहते हैं लोग- इलाज जरूरी है, कहीं नासूर न बन जाए

आगरा में महात्मा गांधी मार्ग (एमजी रोड) शहर की धड़कन है तो संजय प्लेस दिल, लेकिन दिल पर काफी समय से बहुत बोझ है। यह है अतिक्रमण और अवैध पार्किंग का। इनमें पार्किंग विवाद इन दिनों बीमारी बना हुआ है। शहर के दिल का इस बीमारी से इलाज जरूरी है।  इसी पार्किंग के विवाद पर इन दिनों व्यापारी आग बबूला हैं। धरना-प्रदर्शन चल रहा है और हल निकलने की कोई सूरत बन नहीं रही। हैरानी की बात यह है कि इस विवाद पर प्रशासन उदासीन बना है, बावजूद इसके किसंजय प्लेस में हलचल का असर पूरे शहर पर पड़ता है।