चीन से आए कोरोना वायरस से दुनियाभर में हाहाकार तो मचा ही हुआ है लेकिन अब कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क की लगातार बढ़ती मांग के बीच इसकी भारी किल्लत भी देखी जा रही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण मास्क और दूसरे सुरक्षात्मक उपकरण की कमी देखने को मिल रही है.
जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में टेड्रोस एडहनोम ने कहा कि दुनिया व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी का सामना कर रही है.
उन्होंने कहा कि वे उत्पादन में अड़चनों को सुलझाने और हल करने के लिए सुरक्षात्मक श्रृंखला के लिए आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क के सदस्यों से बात करेंगे.
डब्ल्यूएचओ ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उसने मदद के लिए देशों को मास्क, दस्ताने, श्वासयंत्र, सुरक्षात्मक अलगाव गाउन और परीक्षण किट भेजना शुरू कर दिया है.
इस बीच टोक्यो कन्वेंशन एंड विजिटर्स ब्यूरो (टीसीवीबी) के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए 80 लाख विदेशी पर्यटक जापान पहुंच सकते हैं. चीन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 30 हजार से ऊपर इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं.