संडे बना फंडे, खेल-खेल में सिखा दिया फिट रहना, लोगों ने सीखे टिप्स

सुबह करीब 11 बजे गुनगुनी धूप के बीच बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे।  कभी ऐरोबिक्स तो कभी डांस के माध्यम से फिटनेस के टिप्स दिए जा रहे थे। इस दौरान कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं हुई। लोगों ने अलग-अलग टास्क के माध्यम से खुद को परखा।

सबसे ज्यादा मजा आर्म रेस्लिंग में आया। कार्यक्रम में सबके लिए स्पोर्ट्स आइटम रखे हुए थे। जिसको जो मन किया उसने खेला। इस अवसर पर जिम के ओनर संजीव मदान, जलदीप कपूर, उमेश उपाध्याय, संदीप केसवानी, नितिन अग्रवाल, सतीश ठाकुर आदि मौजूद रहे।