आगरा में 25 मार्च तक लॉकडाउन है। पुलिस ने पहले ही सचेत किया था कि लोग घरों में रहें। सोमवार को एक युवक लॉकडाउन का सन्नाटा देखने बाहर निकला तो यातायात पुलिस ने दो हजार रुपए का चालान काट दिया। यातायात पुलिस के एक्शन से अन्य बाइकसवारों में खलबली मच गई।
सोमवार सुबह यातायात पुलिस भगवान टॉकीज पर चेकिंग कर रही थी। यातायात इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया की सुबह 10 बजे भगवान टॉकीज पर एक युवक कान पर मोबाइल लगाए बाइक से जा रहा था। नाम पूछने पर उसने बताया कि वह दयालबाग का रहने वाला है रवि कुमार है।
टीआई ने बताया, वह कह रहा था, सन्नाटा देखने जा रहा है। इसके बाद उसका दो हजार का चालान काटा गया। चालान में युवक बाइक पर चलते हुए बात करने और डीएल न होने के कारण बताया गया है।